एनएएस परीक्षा 12 को: सफल आयोजन को लेकर जुटा शिक्षा विभाग
रेवाड़ी: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) की परीक्षा को लेकर जिले में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 12 नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी पिछले करीब एक पखवाड़े से जुटे हुए हैं। इस दौरान विद्यार्थियों पर विशेष फोकस करने के साथ ही परीक्षा को लेकर अध्यापकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। परीक्षा के माध्यम से देशभर में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मूल्यांकन सर्वे किया जाएगा।
नेशनल अचीवमेंट सर्वे का उद्देश्य देशभर के स्कूलों के विद्यार्थियों के सीखने की क्षमता का आकलन करना है। इसके आधार पर भविष्य में शैक्षणिक कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। यह सर्वे जिले के 157 स्कूलों में होगा, जिसमें 84 राजकीय, 69 निजी मान्यता प्राप्त स्कूल, दो केंद्रीय विद्यालय, एक सैनिक स्कूल और एक जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल होंगे। इस सर्वे में कक्षा तीन के 828, कक्षा पांच के 823 कक्षा आठ के 1,464 और कक्षा दसवीं के 4,889 छात्र भाग लेंगे। परीक्षा केंद्र आसपास के स्कूलों में में ही बनाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।