एडवोकेट अनिल राव बने बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के अनुशासनात्मक कमेटी के चैयरमेन

रेवाड़ी : जिला न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रहे व रेवाड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अनिल राव को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के चैयरमेन मिंदरजीत यादव द्वारा बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा का सहसंयोजक व साथ ही अनुशासनात्मक कमेटी का चैयरमेन भी नियुक्त किया है।
विपुल गार्डन सोसायटी में सरकार की योजनाओ के बारे में किया जागरूक
उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि एडवोकेट अनिल राव रेवाड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान भी रह चुके है तथा पिछले 22 वर्षो से जिला न्यायालय रेवाड़ी में बतौर अधिवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे है तथा अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करते है।
Haryana: 60 साल की उम्र होते ही पेंशन शुरू होने का आएगा संदेश, जानिए कैसे
उनकी इसी कार्य शैली को देखते हुए रेवाड़ी न्यायालय से ही बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा का नेतृत्व कर रहे चैयरमेन मिंदरजीत यादव ने उन्हें अनुशासनात्मक कमेटी का चैयरमेन नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर एडवोकेट अनिल राव ने चैयरमेन मिंदरजीत यादव व सचिव बलजिंदर सिंह सैनी का धन्यवाद किया औ विश्वास दिलाया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे।