एटीएम मशीन में हैक कर 70 हजार निकालने वाले दो बदमाश चार दिन रिमांड पर

आरोपियों से पुलिस ने एक कार व बाइक की बरामद
रेवाडी: सुनील चौहान। शहर रेवाड़ी पुलिस ने एटीएम मशीन के डिस्पेंसर के साथ छेड़छाड़ कर
70 हजार रूपए निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी जिले के नंगला डुंगर निवासी इशबखान व राजस्थान के अलवर जिले के गाँव राणोंली निवासी मुनफीद खान के रूप में हुई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा रेवाड़ी के मुख्य प्रबंधक रामनिवास नाहरवाल ने पुलिस शिकायत में बतलाया कि दिनांक 17 मई एवं दिनांक 18 जून को दो अनजान युवक रेलवे स्टेशन के नजदीक सर्कुलर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम मशीन में घुसे तथा मशीन के डिस्पेंसर के साथ कुछ छेड़छाड़ की। इसके बाद उन्होंने अपने-अपने एटीएम का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल लिए लेकिन उनके खातों से एक भी रूपया डेबिट नही हुआ। उनके खातों से बिना पैसे डेबिट हुए वे शख्स एटीएम मशीन से लगातार पैसे निकलते रहे इस प्रकार वे एटीएम मशीन से धोखाधड़ी करने कुल 707000/- रूपए (सात लाख सात हजार रूपए) निकाल ले गए। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर दोनो आरोपियों को काबू करके उनके पास इस्तेमाल की गई एक आई-10 गाड़ी व एक मोटरसाईकिल कब्जा पुलिस में ली गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।