एक ही रात में लगाई सात दुकानों में सेंध, कमला प्लेस मे मची अफरा तफरी

रेवाड़ी: सुनील चौहान।  शहर में चोरी की वारदात तेजी से बढ़ती जा रही है। धारूहेड़ा चुंगी स्थित कमला पैलेस मार्केट में चोरों ने शनिवार की रात सात दुकानों के शटर उखाड़ दिए। चोर दुकानों से मोटरसाइकिल, नकदी, सामान और कपड़े चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह दुकानों में चोरी का पता लगा और दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। माडल टाउन थाना पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में गांव छुरियावास निवासी रामनिवास ने कहा है कि उनकी कमला पैलेस मार्केट में दोपहिया वाहनों की सेल-परचेज की दुकान है। शनिवार की शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो शटर उखड़ा हुआ था। एक बुलेट मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खड़ी हुई थी। उन्होंने अंदर देखा तो दुकान से एक मोटरसाइकिल गायब थी। बुलेट मोटरसाइकिल स्टार्ट नही होने के कारण चोर बाहर खड़ी छोड़ गए और शटर उखाड़ कर अंदर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। चोरी हुई मोटरसाइकिल मोहल्ला मधु विहार निवासी अरुण कुमार सैनी की थी, जो बेचने के लिए खड़ी की हुई थी। दो दुकानों से नकदी और कपड़े चोरी: चोरों ने मार्केट में स्थित गांव रोहडाई निवासी संदीप की दुकान का भी शटर उखाड़ कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान के गल्ले में रखी करीब पांच हजार रुपये और करीब तीन हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। इसके अतिरिक्त शहर निवासी भोपाल सिंह की दुकान से चार जैकेट चोरी कर ले गए। दोनों दुकानदारों को भी रविवार की सुबह चोरी होने का पता लगा। चार और दुकानों में भी लगाई सेंध: इसके अतिरिक्त चोरों ने शिव नगर निवासी सुनील की मोटरसाइकिल रिपेयरिग, गांव करावरा मानकपुर निवासी इंद्रजीत सिंह के कार्यालय, सुखदेव की शोकर रिपेयरिग की दुकान और सचिन की दुकान के शटर भी उखाड़े, लेकिन चोरी कुछ नहीं किया। सात दुकानों के शटर उखड़ने की सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी मोहम्मद जमाल ने भी चोरी वाली दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस ने फिलहाल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। सर्विस सेंटर से एसी चोरी: यहां के महाराणा प्रताप चौक के निकट स्थित एक मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर से चोर एक एसी चोरी कर ले गए। पुलिस को दी जिला चरखी दादरी के गांव बालरोड निवासी सुधीर कुमार ने कहा है कि वह महाराणा प्रताप चौक स्थित एक मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर में कार्यरत हैं। सर्विस सेंटर में कंपनी द्वारा एसी लगाया हुआ था। शुक्रवार की रात को चोर पीछे से सर्विस सेंटर का एसी चोरी कर ले गए। माडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।