चेयरमैन चुनाव 12 को: वोट बैंक तोडने में जुटे प्रत्याशी, त्रिकोणीय होगा मुकाबला

धारूहेडा: सुनील चौहान। नगर पालिका धारूहेड़ा के चेयरमैन पद के उप-चुनाव की नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी हैं। अब चेयरमैन के लिए नौ प्रत्याशी मैदान है। कोई पार्टी के नाम पर तो जाति के आधार पर जीत के दावे कर रहा है। हालाकि सही निर्णय तो 12 सितंबर को करीब पांच ही पता लगेगा कि किसके सिर पर सेहरा बंधेगा। हालाकि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। ऐसे में हार जीत का आंकलन लगाना बडा मुश्किल है। ward wise vote 1 कस्बे में नपा चेयरमैन के उपचुनाव 12 सिंतबर को होने है। इस बार 21 हजार मतदाता 31 बूथों पर मतदान करेंगें। सुरक्षाा व शांति पूर्वक मतदान के लिए कस्बे में चार बूथ अतिसंवेदनशील व सात बूथ संवेंदनशील बनाए गए है। पिछले साल दिसंबर 2020 में हुए मतदान के समय 22018 मत थे, जबकि इस बार 21984 मतदाता रह गए है। पिछले बार से इस बार 34 मतदाता कम हुए है। ward wise 2 जानिए कौन सा वार्ड है अतिसंवेदनशील: जिला प्रशासन की ओर से चुनावो की तैयारी कर ली गई है। नपा सचिव की ओर से सभी बूथो का दौरा कर निरीक्षण किया जा चुका है। कस्बे में वार्ड तीन में सबसे ज्यादा तथा वार्ड 10 में सबसे कम मतदाता है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व शांति पूर्व चुनाव करवाने के लिए चुनाव विभाग की ओर से वार्ड 5 के बूथ् नंबर 11,12 व वार्ड 11 के 20 व 21 को अतिसंवेदन शील बनाया गया है। वहीं वार्ड एक के बूथ 1,2 व 3, वार्ड तीन के बूथ 6,7 व 8, वार्ड 8 का बूथ नंबर 17 को संवेदनशील बनाया गया है। ये होंगे नोडल अधिकारी: जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने मेनपावर प्रबंधन के लिए जिला राजस्व अधिकारी, ईवीएम व सामग्री प्रबंधन के लिए नायब तहसीलदार धारूहेड़ा, रेनडेमाईजेशन के लिए एक्सईएन पंचायती राज रेवाड़ी व डीआईओ रेवाड़ी, यातायात प्रबंधन के लिए महाप्रबंधक रोडवेज व डीटीओ रेवाड़ी, प्रशिक्षण से संबंधित प्रबंधन के लिए संबंधित आरओ व एआरओ व मास्टर ट्रेनर्स, आदर्श आचार संहित की पालना के लिए एक्सईएन लोकनिर्माण विभाग रेवाड़ी, शिकायतों का निवारण करने के लिए एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी रेवाड़ी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के लिए जिला खजाना अधिकारी रेवाड़ी, लॉ एवं आर्डर मेनटेन करने व सुरक्षा के लिए एसडीओ रेवाड़ी व डीएसपी रेवाड़ी तथा मीडिया व कम्यूनिकेशन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।