धारूहेडा: सुनील चौहान। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला व टीम ने धारूहेड़ा क्षेत्र के आलमगीरपुर राजपुरा गांव में सरकारी योजनाओं का जागरूकता कैम्प लगाया। जिसमे केंद्र व राज्य सरकार की आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, बीपीएल कार्ड योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आवास नवीनीकरण योजना, श्रमिकों की योजना, औद्योगिक श्रमिक योजना, महिलाओं व लड़कियों की दर्जनों योजना की जानकारी दी व उनके फॉर्म देकर, उनकी भरकर ऑनलाइन करना भी सिखाया गया। । सतीश खोला ने बताया कि यह सम्पर्क व जारूकता कार्यक्रम पूरे जिले में चल रहा है जिसमे केंद्र व राज्य की ग्रामीणों के लिए 56 योजनाएं है जो जरूरतमंदों को सीधा लाभ देती है उनकी जागरूकता के लिए स्थानीय कैम्प लगाने शुरू किए है ताकि ग्रामीण अपने गांव में सीधे लाभन्वित हो सके । खोला ने बताया की महिलाओं, लड़कियो की 12, युवाओं की10, किसानों की 14, श्रमिको की 8, पिछड़े व अनुसूचित जाति के लिए 7, बुजर्गों व आर्थिक रूप से पिछड़ों की 5 ऐसी योजनाएं है जिनका ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार जरूरी है । इन योजनाओं के सीधे फॉर्म भरवाए जाते है । इस मौके पर रामकिशन, बलराज, बीरसिंह, लक्ष्मण, राजू लाल सिंहसमेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।
आलमगीरपुर राजपुरा में कैम्प लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी : सतीश खोला
यह भी पढ़े:- Rewari News: अखबारो में बच्चे मरने का मामला आया सुखिर्यों में, डीसी ने दिए जांच का आदेश