आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली के 17 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

रेवाडी: सुनील चौहान। खेल विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में हुआ। आरपीएस कोसली के विभिन्न खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया हैैकोच प्रदीप जाखड़ ने बताया कि जिला स्तर पर आरपीएस कोसली के बच्चों ने अपना दमखम दिखाया और उनमें से 17 बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। आयू वर्ग 11 मे गरिमा ने 400 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। आयू वर्ग 14 मे अक्षय ने 200 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान, महेश ने 400 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान, सारिका ने तै- कवन -डो मे प्रथम स्थान व अनुज ने 600 मीटर मे दिव्यतीय स्थान प्राप्त किया । आयू वर्ग 17 मे हर्ष ने कुस्ती मे प्रथम, सचिन ने जुडो मे 60 kg वर्ग मे प्रथम, प्रेरणा ने जुडो मे 52 kg वर्ग मे प्रथम, जेसीका ने जुडो मे 48 kg वर्ग मे प्रथम व ईवा यादव ने मुकेबाजी मे 58-60 kg वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया । आयू वर्ग 19 मे निकिता ने 100 मीटर दौड़ मे प्रथम, योगेश ने जुडो मे 81 kg वर्ग मे प्रथम, मिंटू ने जुडो मे 73 kg वर्ग मे प्रथम, हिमांशु ने जुडो मे 66 kg वर्ग मे प्रथम, प्रियांशु ने जुडो मे 90 kg वर्ग से ऊपर मे प्रथम, जतिन ने जुडो मे अंडर 90 kg वर्ग मे प्रथम व सिमरन ने लॉन्ग जम्प मे सेकंड पोजीशन प्राप्त की। उक्त सभी 17 बच्चों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है । आर पी एस ग्रुप की चेयरपर्सन मैडम पवित्रा राव, सी ई ओ मनीष राव व स्कूल चेयरमैन श्री भगवान यादव ने कोच और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजयश्री का आशीर्वाद दिया। स्कूल प्राचार्य शैलेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि आज आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। चयनित हुए खिलाड़ियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया| इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन सुमन यादव, उप प्राचार्य डा. नवीन अदलखा, मुख्य शिक्षिका डा. ममता गुप्ता, कोऑर्डिनेटर मंजीत सिंह व कोऑर्डिनेटर ओमबीर यादव सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।