आयुर्वेदिक औषधालय के सहयोग से नांगल मूंदी में लगाया जागरूकता कैंप
रेवाडी: नांगल मूंदी में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के सहयोग से आयुष हेल्थ जागरूकता कैंप लगाया गया। कैंप का संचालन डॉ. मनदीप ने किया। इस दौरान डॉ. मनदीप ने मौसम के अनुसार खान-पान पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके पौष्टिक आहार लेना चाहिए। कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीभगवान पंच नांगल ने डॉ. मनदीप को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान नवीन कुमार ने मरीजों की शुगर जांच और उनको दवाइयां भी प्रदान की। इस मौके पर निवर्तमान सरपंच राजेश कुमार, पंच यशोधन शर्मा, पंच शमशेर सिंह, सुरेंद्र, सुमेर ठेकेदार, गजराज, शिशपाल, सावित्री, निर्मला देवी, कांता देवी, खुशवंत, रामकला, कमला व रेवती सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।