आत्मनिर्भर हरियाणा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

धारूहेडा: सुनील चौहान। आईजीयू मीरपुर इकाई द्वारा दो द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला ‘ सतर्क रहे-सक्षम बने’ का आयोजन किया गया। इस प्रषिक्षण कार्यषाला के मुख्य प्रषिक्षक जिला रेवाड़ी की एएसपी पूनम दलाल रही। इस अवसर पर पूनम दलाल ने महिला अधिकारों एवं इससे सम्बन्धित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारें में विस्तार से बताया। एसएचओ अनिता, एएसआई प्रवीन तथा दुर्गा शक्ति टीम द्वारा आत्मरक्षा के विभिन्न दांवपेच समझाए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोनू मदान ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण होने के लिए शारीरिक एवं मानसिक दोनो रूप से मजबूत होना आवश्यक है। कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड़ ने कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोनू मदान व पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रम आज के समय की मांग के अनुकूल है और समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि परिस्थिति के अनुसार मानव जाति भलाई के कार्य कर सके। कुलसचिव प्रो. प्रमोद ने कहा कि आत्मरक्षा के गुर सिखने से हम स्थिति के अनुसार अपने आप को सुरक्षित कर सकने में समर्थ हो सकते है। शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ममता कामरा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता अग्रवाल ने किया।