अलवर: करीब 42 साल का व्यक्ति कोटकासिम सहित आसपास के कई गांवों में बिजली निगम का जेईएन बन कर आमजन की जेब काट ले गया। मतलब फर्जी जेईएन बनकर आया और वसूली कर ले गया। अलवर के कोटकासिम के करवड़ व कासिमपुर गांव में बिजली चोरी करने वाले घरों की फोटो खींचकर 10 से 15 हजार रुपए की वसूली करके चला गया। इसके बाद एक दिन पहले ही कोटकासिम में दो दुकानदारों से खुद को जेईएन बता कर हजारों रुपए उधारी ले गया। अब पता लगा कि व्यक्ति फर्जी था। न बिजली निगम में जेईएन है न किसी का जानकार। अब जिन लोगों से रकम लेकर गया। वे उसकी तलाश मेंलगे हैं। पुलिस को मौखिक सूचना दी है। लेकिन अभी मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
सीसीटीवी कैमरे में आ रहा चेहरा:
जब फर्जी जेईएन का पता लगा तो आसपास के लोगों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी में उनका चेहरा सामने आ गया। अब लोग उसे तलाश रहे हैं। लेकिन न बिजली निगम में कोई जानकारी मिल रही हैं किसी से पता लग रहा है।
पत्नी को बताया था बैंक में कोटकासिम कस्बे में दो दुकानदारों से करीब 8 हजार रुपए उधार ले गया। जिसने खुद को निगम में जेईएन बताया। बोला था कि हाल में उसकी कोटकासिम में पोस्टिंग हुई है। उसकी पत्नी बैंक ऑफ बडौदा रेवाड़ी में है। वह किसी काम से आया है। पहले दुकान से कुछ सामान खरीदा। फिर दुकानदार से बातचीत की। इसके बाद दुकानदार को झांसे में लिया और उनसे करीब 8 हजार रुपए उधार ले गया।
इससे पहले करवाड़ी में फ्लाइंग बनकर गया:
इससे पहले करवाड़ी गांव में फ्लाइंग बनकर गया था। वहां जिन घरों में बिजली चोरी हो रही थी। उनमें से कुछेक घरों के फोटो किए। इसके बाद लोगों ने उनसे बातचीत की। वहां कई घरों से हजारों रुपए लेकर पार हो गया।
ऐसे हुआ खुलासा
दुकानदारों ने दूसरे दिन उस व्यक्ति के बारे में बिजली निगम में पता किया तो मालूम चला कि कोई जेईएन नया नहीं आया है। फिर कुछ और पड़ताल की। दिए गए नंबर पर फोन किया तो पूरी पोल खुल गई। अब गांव के लोग उसे तलाश रहे हैं। जबकि सीसीटीवी में उसका चेहरा भी साफ आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति और भी था।