धारूहेडा: राजस्थान से आ रहा दूषित एवं रसायन युक्त पानी धारूहेडा वासियों के लिए कंलक बना हुआ है। औद्योगिक कस्बे की करीब 50 एकड से अधिक जमीन में पानी जाम हो गया है। सबसे अहम तो यह है एनजीटी की ओर से राजस्थान सरकार पर करीब 31 करोड तथा एचएसवीपी पर करीब करीब 3 करोड जुर्माना लगाने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। करीब एक माह सेक्टरवासियो को दूषित पानी से राहत मिली थी, लेकिन अभी दोबारा से सडको पर जलभराव हो गया है।
सेक्टरवासी डीके शर्मा, बाबूलाल, इंद्रपाल मुकदम, नरेश शर्मा, लाला राजपूत, सुनील जोधा ने बताया राजस्थान से आए रहे पानी व धारूहेडा में लगने वाली जाम की समस्या समाधान को लेकर शिकायत की थी। उसी पर संज्ञान लेते हुए बावल रैली में भी सीएम मनोहर लाल ने इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। जाम के समाधान से तो काफी निजात मिली है, लेकिन राजस्थान से अभी भी दूषित ही छोडा जा रहा है। जहां पहले पानी औद्योगिक क्षेत्र मे चला जाता था, लेकिन अब लगातार चार पांच दिन से बेस्टेक सडक पर जलभराव हो गया है। जलभराव के वाहन चालको को परेशानी झेलनी पड रही है।