आक्सीजन बैंंक तैयार: अब आसान होगी आइसोलेशन मरीज के लिए सिलेंडर की डगर

रेवाडी रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक तैयार
रेवाडी: सुनील चौहान। लंबे समय घरों मेें आक्सीजन की किल्लत से झूज रहे मरीजो को अब पर ही गैस सिलेंडर मिल सकेगा। जिला प्रशाशन की ओर से आक्सीजन की ओनलाईन बुकिंग करके डिलीवरी करना शुरू कर दिया गया है। गैस डिलीवरी की सेवा शुरू होने से अब जरूरत मंद लोगो को न केवल समय पर आक्सीजन गैस मिल सकेगी, वहीं गैस की कालाबाजारी पर अकुंश लगेगा। ऐसे में होम आइसोलेट मरीजों को सिलेंडर के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी।

यहां करे आवेदन: जरूरत मंद लोगों को इस पोर्टल http://oxygenhry.in ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद मरीज के घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच जएगा। पूरी व्यवस्था के लिए रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक तैयार किया जा रहा है।

आवेदन के लिए जरूरी बातें:
आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर और ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर का फोटो या डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन भी अपलोड करनी होगी।
इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा। एक मोबाइल नम्बर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा।
75 सिलेंडर बैंक मे सुरक्षित आवेदन शुरू:
सिलेंडर रीफिल के लिए जिला में रेडक्रॉस कार्यालय निर्धारित किया है। साथ ही खाली सिलेंडर का बैंक बनाने की भी व्यवस्था की रही है, ताकि जिस भी मरीज के लिए सिलेंडर रीफिल का आवेदन आया हो, वहां स्वयंसेवी संस्थाओं के वॉलंटियर भरा हुआ, सिलेंडर ही लेकर जाएं और खाली सिलेंडर लेकर भरा हुआ सिलेंडर देकर आएं।

डॉक्टर तय करेंगे किसे सिलेंडर की जरूरत:
पोर्टल पर आवेदन करने के बाद इसे रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से सीएमओ ऑफिस भेजा जाएगा। यहां पर इस काम के लिए स्पेशल डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। जो कि आवेदन पर मरीज की स्थिति और डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रिस्क्रिप्शन को देखेंगे। इसके बाद रेडक्रॉस सोसायटी को आवेदन रिजेक्ट होने और स्वीकार होने के बारे में बताएंगे।

dc

कालाबाजारी रुकेगी, मरीज को भी होगा फायदा:
संकट काल में बहुत से कोविड ग्रस्त मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त बहुत से मरीजों को निरन्तर ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है। घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करने की सुविधा शुरू होने से ऐसे मरीजों को लाभ होगा और उन्हें या उनके परिजनों को सिलेंडर रीफिल प्राप्त कराने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वहीं सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर भी इससे अंकुश लगेगा।
उपायुक्त, यशवेद्र सिंह रेवाडी