रेवाडी: इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में छात्र संगठन इनसो ने बसों की समस्या को लेकर रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज को ज्ञापन दिया। यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजो में बसो की बहुत ज्यादा समस्या बनी हुई है। यूनिवर्सिटी में हज़ारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने जाते हैऔर हज़ारों की संख्या में ही कोलेजो मे विद्यार्धी पढ़ने जाते है |लेकिन बसों की संख्या इतनी कम है की लड़कियों को भी लटककर जाना पड़ता है|सही समय पर कुछ ही विद्यार्थी ही पहुँच पाते है|
बसों में लटककर जाना किसी न किसी बड़े हादसे को बुलावा देना है| विद्यार्थियों से बसों के पास के लिए रुपये लिए जाते है उसके बावजूद उनके लिए बसों की कमी रहती है। उन्होंने धारुहेड़ा बावल और अन्य रूटो पर अलग से यूनिवर्सिटी के लिए बस चलवाने की भी मांग रखी है। इन रूटो पर बसो की भारी कमी है और बसो के चलने के समय का अंतराल भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गुलाबी बसों को चलाया था उनको यूनिवर्सिटी और कॉलेजो के रूटो पर चलवाया जाए।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सुबह और शाम के समय बसों की संख्या को बढ़ा देना चाहिए। जल्दी दूर हो समस्या वरना करेंगे आंदोलन|ज्ञापन देने वालो में मंजीत मुरलीपुर, सौरव, मनीष, साहिल, नितीश, रोबिन आदि मौजूद रहे।