अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाला बदमाश यूपी से काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए रेवाडी ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त एक ओर आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान यू.पी. के जिला अलीगढ के गांव चिन्ता कि नगरीया निवासी सतो उर्फ सतबीर के रुप मे हुई है। पुलिस 6 आरोपियो को पहले ही गिरफतारकर चुकी है। सीआईए को गत गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि पांच आवारा किस्म के लड़के सैक्टर 18 रेवाड़ी में गाड़ी में घूम रहे है। जिनके पास अवैध हथियार हैं। मिली सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस की टीम सैक्टर 18 में पहुंची तो वहाँ एक केयूवी-100 कार खड़ी हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी को अपनी तरफ आता देखकर गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके भागने लगे तो पुलिस ने उस गाड़ी को काबू करके उसमे सवार 6 लोगों को काबू कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों कि तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 3 तीन देशी कट्टे, 7 जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुए थे। आरोपियो के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाडी मे आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सभी आरोपियो को गिरफतार कर लिए थे। आरोपियो से पुछताछ मे हथियार उपलब्ध करवाने मे सतो उर्फ सत्यवीर पुत्र ओमबीर सिंह निवासी चिन्ता की नगरिया जिला अलीगढ यू.पी. का नाम सामने आया था। पुलिस ने शुहथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी सतो को भी काबू कर लिया है।