अलवर: अलवर जिले के थानागाजी के पास प्रतापगढ़ कस्बे में भूरियावास रोड पर रात 3 बजे केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। इससे भीषण आग लग गई। आग की लपटें 200 फीट ऊपर तक पहुंच गई। आसपास के करीब 300 मीटर की परिधि में धुआं ही धुआं और आग के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था। आसपास की 4 दुकानें जलकर राख हो गई। इनमें भरा लाखों रुपए का सामान भी जल गया।
रात को ही करीब 24 से ज्यादा घर और दुकानों को खाली करा लिया गया। लोगों ने घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। कस्बे में दशहत का माहौल रहा। आसपास के दुकानदार खुद की दुकानों को बचाने की जद्दोजहद में लगे रहे। तड़के करीब 4 बजे प्रशासन पहुंचा। उसके 1 घंटे बाद तक भी आग बुझाने के लिए दमकल वाहन नहीं पहुंच सके। फिर कई जिलों की दमकल बुलाई गई। तब जाकर सुबह करीब 7 बजे बाद आग पर काबू पाया जा सका। 8 बजे के बाद टैंकर वहां से हटाया गया।
जयपुर से अलवर आ रहा था टैंकर, ड्राइवर घायल केमिकल से भरा टैंकर जयपुर से अलवर आ रहा था। प्रतापगढ़ कस्बे में दिवाली के कारण दुकानों के आगे बड़ा अतिक्रमण था। यहां भूरिया का बास तिराहे पर टैंकर पलट गया, जिससे ड्राइवर को चोट आई। साथी भी करीब 45 पर्सेंट जल गया, जिनको जयपुर रैफर किया गया। उसके बाद करीब 5 घंटे तक आग बेकाबू रही।
बगल की 4 दुकानें भी राख आग से टैंकर के बगल की मोबाइल की एक दुकान, जनरल स्टोर, खाद बीज और परचून की चार दुकानें जलकर राख हो गई। इनमें भरा लाखों रुपए का सामान जल गया। यही नहीं आसपास की अन्य दुकान मालिक भी आग की सूचना मिलते ही दुकानों की ओर भागे। खुद की दुकानों को बचाने की जद्दोजहद में लगे रहे।
जयपुर तक की दमकल गाड़ी बुलाई आग को बुझाने के लिए जयपुर, दौसा, अलवर, राजगढ़, चौमूं, शाहपुरा से 9 दमकल वाहन बुलाए गए। सुबह करीब 5 बजे वाहन पहुंचे हैं। इस बीच आग आसपास की दुकानों में भी लग चुकी थी। बड़ी आगजनी से आबादी क्षेत्र और आसपास बड़े नुकसान की आशंका को देख जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित राजगढ, टहला, थानागाजी की पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची थी।
दिन में पलटता तो और बड़ा हादसा इसी जगह टैंकर दिन के समय पलट जाता तो और बड़ा हादसा हो जाता। असल में दिन के समय यहां सब्जी के ठेले और अन्य दुकानें लगती है, जो रात के समय नहीं थी। वरना यहां जनहानि भी होने का पूरा अंदेशा रहता। इस घटना के दौरान कस्बे में करीब 500 मीटर तक जाम लगा रहा। दूर-दूर तक वाहन खड़े रहे।
फिल्मों में ही ऐसी आग देखी थी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात को सवा तीन बजे पहुंचा तो ऐसी भीषण आग देखी। जो पहले कभी फिल्मों ही देखा था। इस तरह की आग पहली बार लगी थी। आसपास की दुकान टूट कर गिर गई। अंदर आग से सामान जल गया। केमिकल नालियों से बहता हुआ आगे तक पहुंच गया था, जिससे बड़ी आगजनी का डर था। दुकानों में करीब 25 लाख रुपए से अधिक नुकसान हुआ है।