अंधेरनगरी: नपा से बिना प्रमीशन चल रहा बेसमेंट में खुदाई का काम
रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाडी मेें जिस बिल्डिंग के बेसमेंट की खोदाई के समय दीवार गिरने से मजदूर दबे हैं उसकी खोदाई की अनुमति मकान मालिक ने नपा प्रशासन से नहीं ली गयी थी। हादसा होने के बाद इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पता चला है इस बिल्डिंग में काम करने अनुमति की मकान मालिक की ओर से ली ही नहीं गई थी। जिला प्रशासन ने अब बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर दी है।
बिजली नहीं होना भी बनी बाधक:
बिजली गायब होने और अंधेरा होने के कारण जहां राहत कार्य में परेशानी हो रही थी। वहां पर जेसीबी की लाइट में राहत कार्य चल रहा था। लोग मोबाइल व अन्य वाहनों की लाइट जलाकर काम कर रहे थे। बताया गया कि यहां ठेकेदार बृजेश पिछले करीब 15 दिनों से खोदाई करा रहा था। इसके लिए उसने लोकल प्रेम ठेकेदार को भी अपने साथ लगा रखा था। बताया जाता है कि जिस बिल्डिंग के लिए खोदाई हो रही थी वह रेवाड़ी के ही एक व्यापारी जयकुमार की है।
बहोश हुआ लक्ष्मी का पिता:
बेटी के दबे होने की जानकारी मिलते ही उसके पिता रामू चक्रधर जो दूसरी जगह काम कर रहे थे भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे। जब उनको पता चला कि दबे मजदूरों में उसकी बेटी लक्ष्मी भी है तो वह वहीं गिर पड़े। उनके साथ आए लोगों ने उन्हें संभाला।
सुरक्षा के लिए पास की दो बिल्डिंगें खाली कराईं:
घटना के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन आसपास की दो बिल्डिंगों को खाली करा दिया है। चूंकि, ये दोनों ही बिल्डिंग बेसमेंट से सटी हुईं हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। प्रशासन के आदेश पर दोनों बिल्डिंगों में रहने वाले लोग तत्काल बाहर निकल कर चले आए हैं।